प्रधानमंत्री मोदी ने गीताबेन रबारी के भजन 'श्री राम घर आए' को सराहा

प्रधानमंत्री ने एक्स पर इस साझा करते हुए लिखा है, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है।;

Update: 2024-01-07 06:55 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब गायिका गीताबेन रबारी के भजन ‘श्री राम घर आए’ को साझा किया है। इसे मौलिक मेहता ने संगीतबद्ध किया। गीत एवं संयोजन सुनीता जोशी (पंड्या) का है। प्रधानमंत्री इसके पहले भी कई भजनों की सराहना कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर इस साझा करते हुए लिखा है, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।

Tags:    

Similar News