प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, लंगर में खाना परोसा

Update: 2024-05-13 11:01 GMT

पटना। दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पीएम मोदी को उपहार स्वरूप सरोपा भेंट किया। इसके बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और फिर लंगर वाले स्थान पर आये। यहां उन्होंने पहले खाना बनाया, फिर रोटियां बेली और वहां मौजूद लोगों को अपने हाथों से परोसा। पीएम मोदी की सादगी को देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये।


प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट तक पटना साहिब में रुके। पीएम के साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। यहां से पीएम मोदी सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हाजीपुर के लिए रवाना हो गए। हाजीपुर में लोजपा (रामविलास) के मुखिया और एनडीए के साझा उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे।




 


Tags:    

Similar News