हिंसा के बीच मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने बताया शांति मिशन
मणिपुर में हुई हिंसा पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने भी दुख प्रकट किया
नईदिल्ली/वेबडेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर जाएंगे। वह 29-30 जून को मणिपुर में रहेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को दी।
वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर के हालात अभी भी ठीक नहीं हैं। राहुल गांधी वहां जाकर लोगों से मिलेंगे और शांति की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के लिए एक शांति मिशन है।मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।मणिपुर में हुई हिंसा पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने भी दुख प्रकट किया था और वहां के लोगों से शांति की अपील की थी।