Jammu Kashmir News: बड़ा हादसा! जम्मू कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत
जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सेना का वाहन क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में सेना के कई जवान घायल हो गए हैं।
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर से बड़े की खबर सामने आई है जहां पूंछ जिले में सेना का वाहन क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 जवानों की मौत हुई तो वहीं पर सेना के कई जवान घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन 150 फीट खाई में अचानक गिरने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि यह वाहन रास्ता भटक गया था। बता दें कि, हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ है। बता दें कि, यह इलाका LOC के पास ही पड़ता है. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था।
बचाव कार्य हुआ शुरू
आपको बताते चलें कि, सेना के वाहन में कितने जवान सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा सूचना मिलने पर मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।