राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पहुंची ईडी ऑफिस, बोलीं - मैं भी चाहती हूँ सच सामने आए
Raj Kundra Pornography Case : मुंबई। राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस के सिलसिले में सोमवार को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Actress Gehana Vasisth) ED कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि, मैं चाहती हूँ कि सच सबके सामने आए। मैं इस मामले की इन्वेटिगेशन में पूरी सहायता कर रही हूँ। बता दें कि, एक्ट्रेस को ED ने इसी महीने के शुरूआती दिनों में समन भेजकर 9 तारीख को ED के सामने पेश होने के लिए कहा था।
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Actress Gehana Vasisth) ने कहा कि, 29 तारीख को मेरे घर पर छापा मारा गया और हर चीज की जांच की गई। मरे घर में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। न ही कोई सामग्री मिली। मेरा खाता फ्रीज कर दिया गया, मेरे म्यूचुअल फंड, एफडी समेत सब कुछ फ्रीज कर दिया गया और मुझे पीएमएलए सेक्शन के तहत समन जारी किया गया। इसलिए मैं जांच का समर्थन करने आई हूं। मैं खुद भी चाहती हूं कि सच लोगों के सामने आए। मैं आज तक राज कुंद्रा से सिर्फ एक बार मिली हूं।
दूसरी बार भेजा राज कुंद्रा को समन
पोर्नग्राफी मामले में ED ने राज कुंद्रा को समन भेजकर 2 दिसंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन राज कुंद्रा ED के समाने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। राज कुंद्रा ने ED के समाने हाजिर होने के लिए फिलहाल थोड़ा वक्त मांगा है। अब राज कुंद्रा को दोबारा समन भेजा गया। जानकारी के अनुसार ED ने राज कुंद्रा को 4 तारीख को फिर से जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि, राज कुंद्रा पर मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन कर अवैध काम करने का आरोप लगे हैं। इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच अब ईडी द्वारा की जा रही है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने साल 2021 में FIR दर्ज की थी जिसमें गहना वशिष्ठ से मुम्बई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ भी की है।