B'jyu's के लिए चुनौतीयों को आसान करेंगे रंजन पेई,आकाश में कर सकते हैं 740 करोड़ का निवेश
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई निवेश कर सकते हैं|
ग्वालियर| बायजूस के स्वामित्व वाले आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई निवेश कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह तमाम चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे। फिल्हाल दोनों के बीच बातचीत शुरूआती स्तर पर है। रंजन पई, बायजूस के शुरूआती निवेशकों में से एक थे। अगर बातचीत सफल रही तो, यह डॉक्टर रंजन पई का बायजूस में दूसरी बार निवेश होगा। इस मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि बायजूज रवींद्रन के पास आकाश में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह अपनी हिस्सेदारी को आंशिक रुपए से 80-90 मिलियन डॉलर करीब 740 करोड़ रूपए में रंजन पई को बेच सकते हैं। रवींद्रन इन पैसों का इस्तेमला अमेरिकी इनवेंस्टमेंट कंपनी डेविडसन केम्पनर को 800 करोड़ रूपए चुकाने में करेंगे। रंजन पई ने पहली बार बायजूज में एरियन कैपिटल के जरिए निवेश किया था।