प्यार के लिए मुस्लिम लड़की रुबीना खान ने तोड़ दी धर्म की दिवार, रूबी अवस्थी बन लिए प्रेमी संग सात फेरे
प्रेमी को पाने के लिए घर से भागकर मुंबई में की शादी;
बहराइच/वेबडेस्क। अपने प्यार को पाने के लिए रुबीना खान मजहब को नजरन्दाज कर रूबी अवस्थी बन गई, उसने न सिर्फ अपने प्यार के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी बल्कि पिता द्वारा प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराए गए अपने अपहरण के केस को झूठा करार देते हुए पुलिस के सामने और कोर्ट में धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी के साथ रहने का संकल्प लिया। कोर्ट में बयान देते हुए रुबीना उर्फ़ रूबी अवस्थी ने कहा साहब मुझे मजहब नहीं अपना प्यार चाहिए। रूबी ने कहा मैं बालिग़ हूं, मुझे अपना भला बुरा पता है इसीलिए मैंने धर्म परिवर्तन कर शादी की है। रूबी के बयान पर कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगाते हुए उसे प्रेमी को सौंप कर कोर्ट से ससुराल विदा कर दिया।
मामला बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के शिवपुरा गांव का है। शिवपुरा गांव निवासी रुबीना खान (18) गांव के ही शेष कुमार अवस्थी से अरसे से प्रेम करती थी। रुबीना शेष कुमार से ही शादी करना चाहती थी लेकिन रुबीना के परिवार के लोगों को दूसरे मजहब का यह रिश्ता पसंद नहीं था। इसके चलते परिवार के लोगों ने रुबीना पर कई तरह की पाबंदियां में लगा दीं। रुबीना के प्यार में मजहब आड़े आ रहा था। जिसके चलते रुबीना और शेष कुमार ने भाग कर शादी करने का प्लान बनाया। इसी प्लान के तहत प्रेमी-प्रेमिका 2 सप्ताह पूर्व घर से रफूचक्कर हो गए।
पिता ने दर्ज कराया केस -
रुबीना के घर से गायब होते ही उसके पिता ने शेष कुमार अवस्थी को नामजद करते हुए बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया। मामला दो समुदाय का होने के चलते पुलिस की टेंशन भी बढ़ गयी। उधर घर से फरार हुए शेष कुमार और रुबीना मुंबई पहुंच गए। और वहां रुबीना धर्म परिवर्तन कर रूबी अवस्थी बन गयी। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली। उधर पुलिस ने पहले तो सुरेश कुमार के परिवारी जनों पर दबाव डाला लेकिन जब परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें शेष कुमार और रुबीना के बारे में जानकारी नहीं है तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरू की इस दौरान दोनों के मुंबई में होने का पता चला। इस पर कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने मुंबई पहुंच कर दोनों को बरामद कर लिया।
कोर्ट को बताया सच -
पुलिस टीम प्रेमी-प्रेमिका को बहराइच लाकर सिविल कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट में पेशी के दौरान रुबीना के वकील दिनेश सिंह जायसवाल ने रुबीना द्वारा धर्म परिवर्तन कर नाम बदलने की बात कोर्ट को बतायी। यह भी बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद रुबीना अब रूबी अवस्थी बन गई है। रूबी अवस्थी और प्रेमी शेष कुमार ने शादी भी कर ली है। इस मामले में कोर्ट पर अधिवक्ता ने सभी दस्तावेज भी दिखाए।उधर दूसरे पक्ष के द्वारा रूबी के नाबालिग होने की बात कही जा रही थी। इस पर कोर्ट ने रूबी का हाईस्कूल सर्टिफिकेट मंगाया। हाई स्कूल के सर्टिफिकेट में रुबीना उर्फ रूबी की उम्र 18 वर्ष 3 माह निकली जिसके बाद कोर्ट ने रुबीना उर्फ रूबी से पूछताछ किया तो रूबी ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। कोर्ट के आदेश पर रूबी को उसके प्रेमी शेष कुमार के साथ कोर्ट से ही ससुराल भेज दिया गया।