RajyaSabha Election : एस जयशंकर समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 24 जुलाई मतदान की तिथि तय की गई थी
नईदिल्ली। गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों पर भाजपा के सभी तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दो अन्य उम्मीदवार केसरीदेवसिंह झाला और बाबुभाई देसाई भी शामिल हैं।
20 जुलाई को शुरू होने वाले संसद सत्र में तीनों सांसद शपथ लेंगे। कांग्रेस ने जहां इस बार एक भी फार्म जमा नहीं कराया, वहीं भाजपा के डमी उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिए, जिससे चुनाव की नौबत नहीं आई। भाजपा से डमी के तौर पर रजनी पटेल, रघु हुंबल और प्रेरक शाह ने नामांकन किया था। सोमवार को नाम वापसी के लिए अंतिम दिन है।
गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 24 जुलाई मतदान की तिथि तय की गई थी परंतु अब तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले भाजपा ने तीन सीटों पर भगवा लहरा दिया है। अब इसकी आधिकारिक घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा।