Dheerendra Shastri: छोटी से बात को बड़ा न बनाया जाए... मोबाइल हमले के बाद बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Update: 2024-11-26 07:55 GMT

Attack on Pandit Dheerendra Shastri : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर उनकी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। हमले के बाद उनकी सिक्योरिटी अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि, किसी श्रद्धालु ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। इस घटना के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, छोटी से बात को बड़ा न बनाया जाए ताकि लोगों को गलत सूचना न मिले।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज छठवां दिन है। यात्रा आज मंगलवार 26 नवंबर को झांसी के मऊरानीपुर पहुंची है। यात्रा के दौरान भीड़ में शामिल किसी शख्‍स ने बाबा बागेश्‍वर पर फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया। यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि किसी व्यक्ति ने मुझ पर फूलों के साथ किसी ने एक मोबाइल फेंका है। मोबाइल मुझे मिल गया है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वे आगे चलते रहें। यह यात्रा किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए। बता दें कि, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री नेतृत्व में शुरू हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई जो ओरछा के राम मंदिर तक जाएगी।

किसी प्रकार की कोई साजिशे नहीं हो रही 

हमले के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पर किसी ने फूलों के साथ गलती से मोबाइल फेंक दिया है। हमले वाली कोई बात नहीं है। हमें पुलिस ने बताया कि, कोई न्यूज़ चल रही की धीरेन्द्र शास्त्री पर हमला हो गया है, लेकिन यह किसी भक्त से गलती से हुआ है।

श्रद्धालु को मोबाइल फ़ोन वापस कर दिया गया है। यहां किसी प्रकार की कोई साजिशे नहीं हो रही है। प्रदेश की शासन व्यवस्था सख्त है। यह एक अध्याकत्मिक यात्रा है लाखों लोग शांति से पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। छोटी से बात को बड़ा न बनाया जाए ताकि लोगों को गलत सूचना न मिले। यहां धर्मविरोधियों के लिए मुझे कुछ नहीं कहना। 


Tags:    

Similar News