चोरी के बाद किस्मत ने दिया धोखा: भागते समय एक्सीडेंट में चोर की मौत, पुलिस ने दो को पकड़ा, जानिए पूरा मामला…
दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में शादी समारोह के दौरान चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार चार चोरों ने 50 लाख रुपए के गहनों से भरा सूटकेस चुराकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन उनकी भागने की योजना हादसे में बदल गई।
भागने के दौरान कार दुर्घटना में एक चोर की मौत हो गई, जबकि दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी अब भी फरार है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
घटना दमोह के राधिका पैलेस मैरिज गार्डन की है, जहां सेठ परिवार के शादी समारोह में संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच, शातिर चोरों ने लाल रंग का सूटकेस चुराया, जिसमें करीब 50 लाख रुपए के आभूषण रखे थे। मैरिज गार्डन से बाहर निकलते वक्त चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।
भागने की कोशिश में हादसा
सूटकेस लेकर चोर ऑल्टो कार से भाग रहे थे। लेकिन लगभग 30 किलोमीटर दूर घाट पिपरिया के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक चोर, युग सिसोदिया, गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
दो गिरफ्तार, एक चोर फरार
हादसे के बाद पुलिस ने देवेंद्र और सोनू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार चोर की पहचान रितिक के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है।
गहनों से भरा सूटकेस बरामद
पुलिस ने चोरी किए गए लाल रंग के सूटकेस को बरामद कर लिया, जिसमें गहने सुरक्षित पाए गए। जांच में पता चला कि चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के रहने वाले हैं और इस तरह की चोरी की वारदातों में माहिर हैं।
इस घटना ने शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब फरार चोर की तलाश में जुटी है और पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।