एक घंटे बाद बहाल हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' की सर्विस, यूजर्स हो रहे थे परेशान
नईदिल्ली। देश और दुनिया में पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पूर्व में ट्विटर की सर्विस फिर से बहाल हो गई है। एक्स की सर्विस करीब एक घंटे तक डाउन रही, जिसकी वजह से यूजर्स कोई भी ताजा पोस्ट को नहीं देख पा रहे थे।
भारत समेत दुनियाभर में इसके यूजर्स को गुरुवार सुबह 11 बजे से एक्स को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी। एक्स के यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था 'वेलकम टु X'। इससे एक घंटे तक एक्स् प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित रहे। इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में भी एक्स डाउन हुआ था।
स्टैटिस्टा के अनुसार दुनियाभर में एक्स् के करीब 33 करोड़ यूजर्स हैं। इसमें अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। वहीं, प्रतिदिन करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। पहले यह ट्विटर के नाम से प्रचलित था, जिसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। अरबपति करोबारी एलन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।