Swati Maliwal In FIR: स्वाति मालीवाल को मारे गए, 7-8 बार थप्पड़, सीने और पेट पर लात से किया वार, एफआईआर में स्वाति मालीवाल
विश्वास कुमार पर स्वाति मालीवाल ने यह आरोप लगाया है कि उनके चेहरे पर 7-8 बार थप्पड़ मारने और उनकी छाती, पेट और संवेदनशील हिस्सों पर वार किया, इस बात की जानकारी स्वाति मालीवाल ने अपनी FIR में कही है।;
Swati Maliwal In FIR: नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति ने बीते दिनों मुख्यमंत्री निवास पर हुई मारपीट को लेकर पुलिस में शिकायत की है। मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह घर से बाहर भागने में सफल रहीं और पुलिस को फोन किया। मालीवाल ने कहा कि मुझे 7-8 बार थप्पड़ मारे, घसीटा और सीने पर लात मारी, मालीवाल ने यह आरोप केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर लगाए हैं।
स्वाति ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री निवास पहुंची तो वे वह कमरे में आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद उन्होंने उनके चेहरे पर 7-8 बार थप्पड़ मारने और उनकी छाती, पेट और संवेदनशील हिस्सों पर वार करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने स्वाति के बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ''बिभव आया और गाली-गलौज करने लगा और बिना उकसावे के थप्पड़ मारता रहा।'' "मैंने शोर मचाया और कहा 'मुझे जाने दो', लेकिन वह मुझे लगातार पीटता रहा और हिंदी में गालियां देता रहा। उसने धमकी दी, 'हम देखेंगे, हम इससे निपट लेंगे।' मैंने उसे बताया कि मैं मासिक धर्म से गुजर रही हूं और काफी दर्द में हूं , उससे विनती करते हुए कि मुझे अकेला छोड़ दो।
एफआईआर में कहा गया है, "मैं बिल्कुल सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए, मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेल दिया। उस समय, वह मुझ पर झपटा, बेरहमी से खींचा और जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींची।""इसके बाद, बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और श्रोणि क्षेत्र पर लात मारकर मुझ पर हमला किया।"