सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए कल भरेंगी नामांकन, राहुल-मल्लिकार्जुन रहेंगे मौजूद

Update: 2024-02-13 13:46 GMT

नईदिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कल बुधवार को राज्यसभा के लिए नामंकन दाखिल करेंगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह राजस्थान, हिमाचल प्रदेश या तेलंगाना किस राज्य से नामांकन भरेंगी । इसका बड़ा कारण तीनों राज्यों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया है। ऐसे में वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसे लेकर पार्टी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वह फिलहाल उप्र की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद है।  

बता दें की लंबे समय से सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही है।  पार्टी का कहना है की उम्र अधिक होने के कारण वह लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी। पार्टी सम्मान के लिए उन्हें राज्यसभा भेजने पर विचार कर रही है।  सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों से प्रस्ताव भी मिले थे लेकिन अब खबरें हैं कि वह कल किसी भी राज्य से राज्यसभा के लिए नामांकन कर सकती हैं।

राहुल गांधी रहेंगे मौजूद - 

बताया जा रहा है की सोनिया गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी मौजूद रहेंगे। 

Tags:    

Similar News