मुंबई: औरंगजेब वाले बयान को लेकर बढ़ी मुश्किलें, सपा विधायक अबू आजमी विधानसभा से निलंबित
मुंबई। औरंगजेब पर दिए बयान के बाद सपा विधायक अबू आजमी पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि, मौजूदा विधानसभा सत्र के लिए अबू आजमी सस्पेंड कर दिए गए हैं। विवादित टिप्पणी के कारण अबू आजमी पर की गई यह कड़ी कार्रवाई है और सपा के लिए बड़ा झटका है।
औरंगजेब पर दिए गए बयान के कारण सपा विधायक अबू आजमी को सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन में उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था। सदन ने प्रस्ताव पारित कर दिया जिसके उन्हें निलंबित कर दिया गया।
सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए गए बयान को वापस लेने पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, "यह पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने भाजपा की मदद करने के लिए यह बयान दिया था...उन्होंने बहुत बेकार टिप्पणी की। इससे सवाल उठता है कि क्या उन्हें भारत में रहने का अधिकार है। आप औरंगजेब की तारीफ कर रहे हैं...वे 'छावा' देखने जाते हैं। उन्होंने प्रशांत कोरटकर या राहुल सोलापुरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी राजे, बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ बोला लेकिन सारी शक्ति होने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। तो, उन्हें फिल्म देखने जाने का क्या अधिकार है? मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब तक आप प्रशांत कोरटकर या राहुल सोलापुरकर को नहीं पकड़ लेते, तब तक वे फिल्म न देखें।"
औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कुछ ऐसा कह दिया था कि पूरी मुंबई गर्म हो गई। उन्होंने कहा था कि "औरंगजेब को लेकर गलत हिस्ट्री दिखाई जा रही है। औरंगजेब ने बहुत से मंदिरें बनवाए हैं। आप बनारस जाकर देखेंगे कि, एक पंडित की बच्ची से जब उनका ही एक सिपहसलार शादी करना चाहता था तो उन्होंने उस सिपहसलार को दो हाथियों के पैर में बांध कर मार दिया और फिर उन पंडितों ने उनके लिए एक मस्जिद बनवाकर दिया वहां पर। ये गलत हिस्ट्री दिखा रहे हैं। औरंगजेब को मैं एक क्रूर शासक नहीं मानत।"