MP News: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान का विरोध, कांग्रेस ने किया पुतला जलाने का प्रयास, प्रशासन ने वॉटर कैनन से खदेड़ा

Update: 2025-03-05 11:42 GMT

मध्य प्रदेश। मंदसौर में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान के विरोध में कांग्रेस ने जमकर बवाल किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद पुतला जलाने का प्रयास भी किया। प्रहलाद सिंह पटेल का पुतला जलाने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा वाटर कैनन का उपयोग कर खदेड़ा गया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा - "मंदसौर में "अहंकारी प्रहलाद" का पुतला दहन, बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा "जनता को भिखारी" कहने के विरोध में मंदसौर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक विपिन जैन जी के नेतृत्व में मंत्री पटेल का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की।"

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था कि, 'अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे। और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है।'

इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनके बयान को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साधा था। बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था कि, "मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुझाव दूंगा कि वे मेरे नेतृत्व को देखते हुए मुझसे और मेरी पार्टी से अपने किए के लिए माफी मांगें...जिस कार्यक्रम में मेरा यह वक्तव्य है उस कार्यक्रम में भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लोग भी थे। निजी तौर पर यह मेरा बयान है और मेरे स्वजनों से किया गया मेरा संवाद है। जिस भी मीडिया संस्था ने यह बात उठाई वह उनके (कांग्रेस) साथ वाला मीडिया ग्रुप है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"

Tags:    

Similar News