यूपी CM योगी ने MP CM मोहन यादव के अनुरोध को किया स्वीकार, अब यूपी देगा MP के टीकमगढ़ को पानी

सिंचाई अफसरों का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह पानी टीकमगढ़ तक पहुंच जाएगा।

Update: 2024-06-13 13:00 GMT

भोपाल इस वक्त प्रदेश में भीषण गर्मी का आलम जारी है। कई जिलों के लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। तो इसी संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसी संबंध में पत्र लिखा है। सिंचाई अफसरों का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह पानी टीकमगढ़ तक पहुंच जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद बांध के गेट खोलने पर निर्णय हुआ।

पत्र में किन बातों का था जिक्र

आपका पत्र दिनांक 12.06.2024 प्राप्त हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु जमरार बांध से जल प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है।

जामनी बांध वर्ष 1973 में निर्मित हुआ था और भौरट बांध वर्तमान में निर्माणाधीन है, अतः इन दोनों बांधों के कारण जामनी नदी के माध्यम से जाने वाला पानी अवरूद्ध नहीं हुआ है। वर्तमान में टीकमगढ़ स्थित बरीघाट स्टापडेम की जल भण्डारण क्षमता मात्र 1 एम०सी०एम० होने के कारण संभवतः पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है।

आपके पत्र के कम में तथा व्यापक जनहित में जनपद टीकमगढ़ के निवासियों के पेयजल संकट के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मात्र इस वर्ष जून 2024 में जमरार बांध से 0.72 एम०सी०एम० जल टीकमगढ़ शहर के पेयजल हेतु दिए जाने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार सम्बन्धित अधिकारीगण अग्रेत्तर कार्यवाही कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News