दिल्ली से विदा हुए पहलवान, पूर्व IPS ने की गोली मारने की बात, बजरंग पुनिया ने दिया जवाब - सीने पर खाएंगे
रविवार को पहलवानों ने नई संसद भवन के सामने महापंचायत बुलाई थी;
नईदिल्ली/वेबडेस्क। जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से धरना दे रहे पहलवान रविवार को पुलिस से झड़प के बाद आज दिल्ली से विदा हो गए। पुलिस ने कहा कि धरनारत पहलवानों को हमने धरनास्थल पर हर सुविधा मुहैया कराई थी लेकिन रविवार को कानून तोड़ने के बाद एक्शन लेना पड़ा।
दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यदि पहलवानों के दोबारा धरना देने के लिए दिल्ली में जगह मांगी तो उन्हें जंतर-मंतर की जगह अन्य स्थान पर भेजेंगे। बता दें कि रविवार को पहलवानों ने नई संसद भवन के सामने महावंचायत बुलाई थी। खिलाडियों ने वहां जाने के लिए मार्च निकाला और बैरिकेड्स तोड़े। इस दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर झड़प हो गई। पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया । हालांकि शाम को सभी को रिहा कर दिया गया।
गोली मार देंगे -
इसी बीच एक पूर्व आईपीएस के ट्वीट से नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को केंद्र में रखकर पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. एनसी अस्थाना ने ट्वीट कर इन्हें गोली मारने की बात कही। आईपीएस ने लिखा - "ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर! "
पीठ नहीं दिखाएंगे -
आईपीएस का ये ट्वीट वायरल हो गया। उसपर तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इसी क्रम में पहलवान बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर आईपीएस को जवाब दिया।बजरंग पूनिया ने पूर्व आईपीएस के ट्वीट को रि-ट्वीट कर भावुकता पूर्ण बातें लिखीं और कहा कि हमें गोली मारने की बात हो रही है। कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। उक्त ट्वीट को रि-ट्वीट कर बजरंग पूनिया ने कहा कि एक आईपीएस ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बताएं कहां आना है गोली खाने? कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। यही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही।”