Zomato Profit: Zomato को हुआ बम्पर मुनाफा, खाना- खिलाकर कंपनी का प्रॉफिट पहुंचा 390% ऊपर
Zomato Profit: जोमैटो ने लोगों के घरों में खाना पहुंचा- पहुंचा कर जबरदस्त मुनाफा हासिल कर लिया है l
Zomato Profit: जोमैटो कंपनी के प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है l जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 389 प्रतिशत हो गया है l इस प्रॉफिट में कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस, क्विक कॉमर्स बिजनेस ‘ब्लिंकइट’ और सप्लाई चेन ‘हाइपर श्योर’ से होने वाली इनकम भी शामिल है l इस बार कंपनी का प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल इसकी अवधि मात्र 36 करोड़ रुपये थी l कंपनी के सेल मे इस बार काफी मुनाफा होने की वजह से कंपनी काफी खुश है l कंपनी को काफी समय बाद ऐसा मुनाफा मिला है l
Blinkit का मुनाफा भी रहा काफ़ी अच्छा
जोमैटो का ग्रोथ मार्जिन भी पहले से काफी अच्छा हुआ है l इन सब के अलावा कंपनी का क्विक कॉमर्स बिजनेसमैन Blinkit भी इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है l इस बार उसका बिजनेस ब्रेक- ईवन के करीब पहुंच गया है l इस कंपनी का कुल ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 55 प्रतिशत से बढ़कर 17,670 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है l कंपनी के जोमैटो प्लेटफॉर्म का रिवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 2,340 करोड़ रुपए रहा है l इस सेगमेंट में कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी 21 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 9,690 करोड़ रुपए हो गई है ल
कैश बैलेंस में आई कमी
अब ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन देखने को मिलते है l जिसकी वजह से लोग कैश देना बहुत कम कर दिए है l कंपनी ने पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस का भी अधिग्रहण किया है l इस दौरान कंपनी का कैश बैलेंस कम हुआ है l अगर आंकड़ों की बात करे तो पिछली तिमाही को ये 2,014 करोड़ रुपये था लेकिन इस बार ये 1,726 करोड़ ही रह गया है l