नेशनल गेम्स 2025: एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा, एक ही दिन में रचा 5 स्वर्ण पदकों से इतिहास

Update: 2025-02-06 17:10 GMT

एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा

38th National Games : उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए शानदार रहा। खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। रोइंग प्रतियोगिता में मप्र के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा और एक ही दिन में 5 स्वर्ण और 4 कांस्य सहित 9 पदक अपने नाम किए।

रोइंग में ऐतिहासिक जीत, सेना की टीम को दी मात

38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के रोइंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेना की टीम को भी हराया। इसके अलावा सलोलोम स्पर्धा में भी मप्र के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक अपने नाम किए। अब तक मप्र के खाते में 17 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य समेत कुल 34 पदक आ चुके हैं।

मध्यप्रदेश टॉप-3 में पहुंचा

राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश ने शानदार छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 50 मीटर थ्री-पोजीशन पुरुष वर्ग शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 598 अंक जुटाकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बॉक्सिंग में दिव्या पवार और हिमांशु श्रीवास ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

Tags:    

Similar News