इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार

Update: 2025-01-17 07:42 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है। कप्तान से राजनेता बने इमरान को 9 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में सेना के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और तब से वे जेल में आते-जाते रहे हैं।

खान को 10 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी भरना होगा और उनकी पत्नी पर आधा जुर्माना लगाया गया है। यह फैसला उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद सुनाया गया।

Similar News