ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने किया हमला, दीवारों पर लिखे गंदे नारे

प्रबंधन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुखी कर देने वाली इस घटना से वह स्तब्ध हैं।;

Update: 2023-05-05 08:32 GMT
ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने किया हमला, दीवारों पर लिखे गंदे नारे
  • whatsapp icon

सिडनी।  ऑस्ट्रेलिया में फिर एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर तोड़फोड़ की है। उपद्रवियों ने मंदिर के गेट पर झंडा लहराने के साथ दीवार पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हैं। 

यह हमला पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर हुआ है। हमला कर खालिस्तानी समर्थक भाग गए। शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग पूजा के लिए पहुंचे तो तोड़फोड़ दिखी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि मंदिर की दीवारों पर विनाश और घृणास्पद नारे लिखे गए। प्रबंधन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुखी कर देने वाली इस घटना से वह स्तब्ध हैं। इससे पहले जनवरी में मेलबर्न के स्वामी नारायण मंदिर में भी खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी।

Tags:    

Similar News