Tariff War: चीन से लगा अमेरिका को बड़ा झटका, आने वाली सभी वस्तुओं पर लगाया 34% टैरिफ
Tariff War: अमेरिका ने अभी हाल ही में उन देशों पर टैरिफ लगाया था जहां से उसके व्यापारिक रिश्ते थे l अब अमेरिका को चीन की तरफ़ से मुँहतोड़ जवाब मिला है l;

Tariff War: अमेरिका में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद से लगातार कई बड़े फैसला देखने को मिले l अभी हाल ही मे अमेरिका की तरफ़ से टैरिफ कार्ड देखने को मिला जिसमें अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगा रहा है जिनसे उसके व्यापारिक संबंध थे l उन देशों में भारत और चीन भी शामिल है l लेकिन चीन शांत बैठने वाले देशों में से नहीं है l चीन ने भी आज मुँहतोड़ जवाब देते हुए अमेरिका से आने वाली सारी वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है l चीन के इस फैसले से अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है l
बता दें कि जब से अमेरिका ने अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी तब से ही सभी देशों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त पड़ी है l भारत में भी इसका असर रोजाना शेयर मार्केट में देखने को मिल रहा है l दुनिया के कई देशों ने अमेरिका के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है l चीन को भी अमेरिका के इस फैसले से बड़ी आपत्ति थी l दरअसल अमेरिका ने चीन पर 34% टैरिफ लगाया था जिसका जवाब देते हुए चीन ने भी उतने ही प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है l चीन ने आज यानी शुक्रवार को सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 10 अप्रैल से एक्स्ट्रा टैरिफ बढाने की घोषणा की है l इसके अलावा चीन की तरफ़ से यह भी कहा गया कि वह अमेरिका की तरफ़ से आने वाले मेडिकल सिटी एक्स रे ट्यूबों की जांच करेंगे l वहीं दो अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगाएंगे l
चीन का बड़ा फैसला
चीन ने अमेरिका को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है l चीन ने फैसला लेते हुए कहा कि वह 11 अमेरिकी कंपनियों को अपनी “अविश्वसनीय संस्थाओं” की लिस्ट में शामिल करेगा जो उन्हें चीन में यह उनकी कंपनियों के साथ व्यापार करने से रोकती थी l इसके अलावा चीन की तरफ़ से कुछ बेशकीमती गैडोलीनियम और यिट्रियम धातुओं के निर्यात पर भी सख्ती बरती जाएगी l