IPL 2025: अनसोल्ड खिलाड़ी बना पर्पल कैप होल्डर! आखिर किसके फोन ने बदली शार्दुल ठाकुर की किस्मत...

Shardul Thakur IPL 2025
Shardul Thakur IPL 2025: आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। सिर्फ दो मुकाबलों में ही उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है। पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को ध्वस्त किया और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के दमदार बल्लेबाजों को उनके ही घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अब तक 6 विकेट झटक चुके शार्दुल न सिर्फ लखनऊ की जीत के हीरो बने हैं, बल्कि पर्पल कैप भी अपने नाम कर चुके हैं।
हैरानी की बात यह है कि आईपीएल शुरू होने से पहले तक उनका खेलना भी तय नहीं था। लेकिन उनकी किस्मत ने एक फोन कॉल पर ऐसा मोड़ लिया, जिसने सबकुछ बदल दिया। आइए जानते हैं, कैसे एक फोन कॉल ने शार्दुल ठाकुर का पूरा खेल बदल दिया।
जहीर खान का कॉल बना गेमचेंजर
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे शार्दुल ठाकुर का खेलना कभी तय नहीं था। मेगा ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रही थी और वे अनसोल्ड रह गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और 2 करोड़ के बेस प्राइस के बावजूद कोई भी टीम उन पर दांव लगाने को तैयार नहीं थी।
लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब रणजी ट्रॉफी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान ने उन्हें बुलाया। लखनऊ की टीम अपने चार मुख्य तेज गेंदबाजों आकाश दीप, मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान की चोटों से जूझ रही थी और उसे रिप्लेसमेंट की सख्त जरूरत थी।
जहीर खान ने न सिर्फ शार्दुल से संपर्क किया, बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि अगर उनका चयन होता है तो वे टीम में जरूर खेलेंगे। और ऐसा ही हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल होते ही शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया।
शार्दुल ठाकुर ने खुद खुलासा किया कि उनकी किस्मत बदलने वाला फोन कॉल किस तरह आया। उन्होंने बताया, “जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया और कहा कि आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आपके खेलने की पूरी संभावना है। इसलिए आप खुद को तैयार रखें।”
जहीर खान की इस बात ने शार्दुल को नई उम्मीद दी और उन्होंने खुद को पूरी तरह तैयार रखना शुरू कर दिया। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य पेसर मोहसिन खान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए और शार्दुल को उनकी जगह टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद जो हुआ, वह सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि मेहनत और मौके का सही इस्तेमाल था।
इंग्लैंड का प्लान छोड़ IPL में मचाया धमाल
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ठाकुर को लगा कि उनका आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया है। उन्होंने उम्मीद छोड़ते हुए इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का प्लान भी बना लिया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते वक्त शार्दुल ने खुलासा किया कि जहीर खान के फोन कॉल ने उनकी दिशा ही बदल दी। फोन कॉल के बाद उन्होंने तुरंत आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी और आज वही तैयारी उन्हें पर्पल कैप होल्डर बना चुकी है।