IPL 2025 में आज सुपर संडे: सुपरस्टार्स का होगा महा मुकाबला, DC-SRH और RR-CSK के बीच जबरदस्त भिड़ंत...

DC vs SRH & RR vs CSK
DC vs SRH & RR vs CSK : रविवार को आईपीएल 2025 में धमाकेदार क्रिकेट का डबल डोज मिलने वाला है। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसका आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा जो शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस तरह फैंस को एक ही दिन में कई सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा, जिसमें रोमांच और जबरदस्त टक्कर की पूरी गारंटी है।
प्वॉइंट्स टेबल की जंग
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने IPL 2025 में अपनी-अपनी जीत दर्ज की है, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए चुनौती बना हुआ है। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी, जिससे वह प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।
दूसरी तरफ पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर काबिज है। अब दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने के लिए अहम साबित होगा।
राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत की तलाश
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। टीम को अब भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है।
दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी दबाव में है। चेन्नई ने भले ही मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं और वे प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा।
Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, विप्रज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान)।
Impact Player- आशुतोष शर्मा।
Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अनिकेत वर्मा, पैट हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा, कमिंस (कप्तान)।
Impact Player- अभिनव मनोहर/सचिन बेबी
Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग (कप्तान)।
Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग इलेवन
राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)।