MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, अश्विनी और रिकल्टन ने बरपाया कहर...

MI vs KKR Highlights
MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई ने इस आसान लक्ष्य को 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। लगातार दो हार के बाद मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जीत का खाता खोला। इस जीत में रायन रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी और अश्विनी कुमार की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।
रोहित फिर फेल, रिकल्टन ने संभाली पारी
IPL 2025 में लगातार दो हार के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 117 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालाँकि, कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी रही और वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे विल जैक्स भी प्रभावित करने में नाकाम रहे और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन रायन रिकल्टन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अश्विनी की घातक गेंदबाजी
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया। डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और अपनी गेंदबाजी से केकेआर की कमर तोड़ दी। दीपक चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। नतीजा ये रहा कि केकेआर की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई।
Skills 🤝 Confidence 🤝 Impact
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
A 𝟒-𝐬𝐭𝐚𝐫 performance on debut for Ashwani Kumar bags him the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/Gosrgs3OuF
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच को पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 27 रन कूटे, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी ये छोटी मगर विस्फोटक पारी मुंबई की जीत में अहम साबित हुई। मुंबई इंडियंस ने एकजुट होकर खेला और वानखेड़े में शानदार जीत दर्ज की।