IPL 2025: आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की किस्मत पलटी! इस टीम ने किया स्क्वॉड में शामिल...

Update: 2025-03-23 09:12 GMT
All-rounder Shardul Thakur

All-rounder Shardul Thakur

  • whatsapp icon

Shardul got a golden opportunity: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और अब तक सीजन का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के एक प्रमुख तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। यह वही खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइज़ी ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। ऐसे में टीम को मजबूरी में अपने स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने तुरंत नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, जिसकी पुष्टि बीसीसीआई ने भी कर दी है।

चोट के कारण बाहर हुआ स्टार प्लेयर

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान इस समय घुटने के लिगामेंट में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले तीन महीनों से वह किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच में नहीं उतर पाए हैं। हाल ही में टीम के ट्रेनिंग कैंप के दौरान गेंदबाजी करते वक्त उनकी पिंडली में भी खिंचाव आ गया, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। इसी वजह से मोहसिन अब आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में अनसोल्ड रहे मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया है।

आईपीएल की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में पुष्टि की गई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। मोहसिन खान चोट के चलते आईपीएल 2025 के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल से उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर साइन किया गया है। भारत के लिए सभी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके ठाकुर के पास आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है। वह अब तक पांच अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए कुल 95 मैच खेल चुके हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते हैं।

शार्दूल को मिला खुद को साबित करने का सुनहरा मौका

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दूल ठाकुर को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें एक बड़ा मौका देकर उनके लिए नई राह खोल दी है। बताया जा रहा है कि शार्दूल पिछले कुछ दिनों से लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हुए थे, इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अब वह आधिकारिक तौर पर स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई हैं। टीम के दो और तेज गेंदबाज मयंक यादव और आकाश दीप अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। दोनों खिलाड़ी इस समय बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और उनके पूरे सीजन से बाहर होने का खतरा बना हुआ है।

Tags:    

Similar News