प्रधानमंत्री मोदी का काशी में भव्य स्वागत, ढ़ोल नगाड़े की थाप पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा
- प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शाम से स्वागत प्वांइट पर डटे रहे कार्यकर्ता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बरेका स्थित गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष के बीच पुष्पवर्षा की। प्रधानमंत्री का काफिला भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर धीरे-धीरे ही आगे बढ़ता रहा। एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री को देख मोदी-मोदी का गगनभेदी नारा भी लगाया। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख गदगद प्रधानमंत्री भी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।
शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच पीएम का काफिला आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने 06 स्थानों पर स्वागत स्थल बनाकर ब्लॉक में विभाजित किया था। एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया। इसी तरह एयरपोर्ट से आगे प्राइमरी स्कूल पर अजगरा विधायक टी.राम के नेतृत्व में अजगरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य मार्ग पर शिवपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं, अतुलानंद स्कूल पर शहर उत्तरी के विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, बीएलडब्ल्यू रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के नेतृत्व में रोहनियां विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री के साथ रहे। प्रधानमंत्री को गेस्टहाउस में पहुंचाने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता स्वागत प्वाइंट पर डटे रहे। पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री के देर शाम शहर में आने तक कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस जाते समय प्रधानमंत्री ने फुलवरिया फ्लाईओवर पर कार से उतर कर इसका निरीक्षण किया।
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी ने की अगवानी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनकी अगवानी की। इस दौरान एयरपोर्ट के एप्रन पर ही केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय,प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी और जिले के आला अफसर कमिश्नर कौशलराज शर्मा,जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी स्वागत के लिए मौजूद रहे।
एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वाहनों के काफिले में बरेका के लिए रवाना हो गए। दो दिवसीय काशी प्रवास पर आए प्रधानमंत्री बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 23 फरवरी शुक्रवार को सीरगोवर्धन और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर लंगर चखेंगे और इसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सीरगोवर्धन में जनसभा को संबोधित करने से पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनसे संवाद भी करेंगे। दोपहर बाद पिंडरा के करखियांव में प्रधानमंत्री अमूल प्लांट सहित पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रधानमंत्री अमूल प्लांट बनास डेयरी से जुड़े किसानों को लाभांश भी वितरित करेंगे। भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सहित 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं को लोकर्पण करेंगे। यहीं भेल के प्रस्तावित प्लांट की जमीन पर जनसभा के पूर्व अमूल प्लांट का भ्रमण कर यहां गीर गाय के गोपालकों से उनके अनुभव जानेंगे। भेल की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। मंच पर वे लेखपाल, एएनएम सहित अन्य विभागों में रोजगार पाने वालों को प्रमाणपत्र देंगे।
प्रधानमंत्री के काशी प्रवास को देख सुरक्षा की अभेद किलेबंदी
काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगभग 18 घंटे के प्रवास को देखते हुए उनके कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।