Metro Google Maps: अब नहीं छूटेगी आपकी मेट्रो, AI बताएगा गूगल मैप्स पर आपकी ट्रेन का सही टाइम टेबल

AI के जरिए अब पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स पर आपको मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल दिखाएगा।;

Update: 2025-01-05 14:23 GMT

Metro Timetable on Google Maps: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जहां पर मेट्रो के लिए नई अपडेट की गई है जहां पर AI के जरिए अब पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स पर आपको मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल दिखाएगा। जिसके जरिए किसी की भी मेट्रो नहीं छूट पाएंगे और इसके अनुसार तैयारी कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल...

इन स्टेशनों में मिलेगी मदद

आपको बताते चलें कि, यह गूगल मैप्स पर जहां दिल्ली-एनसीआर और कोच्चि मेट्रो का टाइमटेबल नजर आएगा। आपको कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने गूगल मैप्स पर मेट्रो के डिटेल्ड टाइमटेबल और प्लेटफॉर्म की जानकारी दी है।

Google Maps पर मेट्रो का टाइमटेबल

आपको बताते चलें कि, गूगल मैप्स पर मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए...

  • गूगल मैप्स ऐप खोलें और सर्च बार में अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम टाइप करें।
  • आप जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर टैप करें, आपको मेट्रो का टाइमटेबल नजर आएगा।
  • इसके अलावा डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चुनें, इससे मेट्रो के रूट, टाइमिंग और अन्य जानकारी दिखाई देंगी।
  • आप जिस मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ेंगे और जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वो मेट्रो स्टेशन चुनें।
  • अगली ट्रेन के डिपार्चर टाइम, आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल, टिकट का अनुमानित किराया और सफर में लगने वाला कुल समय दिखेगा।
  • अब स्टेशन के नाम पर क्लिक करें और प्लेटफॉर्म नंबर और रूट के हर स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने का समय चेक करें।
Tags:    

Similar News