Sikandar OTT Release: क्या ओटीटी पर धमाका करेगी सलमान खान की सिकंदर, बॉक्स ऑफिस पर हुई फिसड्डी साबित

फिल्म को राहत देने वाली खबर सामने आई है। सिकंदर आने वाले महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।;

Update: 2025-04-06 16:47 GMT
क्या ओटीटी पर धमाका करेगी सलमान खान की सिकंदर, बॉक्स ऑफिस पर हुई फिसड्डी साबित
  • whatsapp icon

Sikandar OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है जिसे एक्टर की सबसे डिजास्टर फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इस बीच ही फिल्म को राहत देने वाली खबर सामने आई है। सिकंदर आने वाले महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

कब ओटीटी पर होगी रिलीज  

एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी लेकिन अब तक के आंकड़ों के मुकाबले माना जा रहा है की फिल्म अपने बजट को भी शायद ही निकाल पाए। फिल्म 'सिकंदर' का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है इसके साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख 11 मई से 25 मई के बीच नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की लग रही हैं। बता दें कि, 

कितनी की सिकंदर ने कमाई

आपको बताते चलें कि, 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक एक हफ्ते में करीब 100 करोड़ कमा लिए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 97.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' ने 187 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

Tags:    

Similar News