Pushpa 2 BO Day 19: पुष्पा 2 की तीसरे सप्ताह भी धीमी नहीं पड़ी रफ्तार, 19 वे दिन रचा इतिहास
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वो कर दिखाया जो अभी तक सलमान, आमिर और शाहरुख किसी की फिल्में नहीं कर सकी। आइए जानते हैं कैसे...
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। रिलीज के 19 वें दिन भी कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। फिल्में सभी भाषाओं में कमाल की कमाई कर रही है यही कारण है कि पुष्पा 2 ने कई इतिहास बना दिए हैं। अब पुष्पा 2 ने दो और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वो कर दिखाया जो अभी तक सलमान, आमिर और शाहरुख किसी की फिल्में नहीं कर सकी।
700 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म
एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के 19 वें दिन हिंदी भाषा में कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार कर लिया है। इसी के साथ पुष्पा 2 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बता दें फिल्म तीसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटा
sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने 18वें दिन ही भारत में 1062 करोड़ कमाई कर ली थी। इसी के साथ 'पुष्पा 2' बाहुबली 2, KGF चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय नेट कलेक्शन के मामले में अब देश की नंबर 1 फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने तीसरे सोमवार को लगभग ₹12.25 करोड़ कमाए। बता दें 19 वें दिन का आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले तीसरे नंबर पर पहुंची पुष्पा 2
वही बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो अभी भी पुष्पा 2 के आगे दो फिल्में हैं। हालांकि अल्लू और रश्मिका की फिल्म जल्द ही इन्हें भी पीछे छोड़ देगी। लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आमिर खान की दंगल सबसे ऊपर है उसने 2070.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर 2017 में आई 'बाहुबली 2' है जिसने लाइफटाइम वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ की कमाई की है। वहीं, पुष्पा 2 ने 18वें दिन तक विश्व भर में 15,87 करोड़ की कमाई कर ली थी।