कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, भाजपा संग चुनाव लड़ने की घोषणा
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद आज अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी। उन्होंने आज सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पंजाब की राजनीति में हलचल तेज होने की संभावना बढ़ गई है। कैप्टन अब अधिकारिक रूप से राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे। आगामी चुनावों में जीत हासिल करने की मंशा वे पहले ही जाहिर कर चुके है।
कैप्टन ने इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में कहा की हमारा लक्ष्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम जीतेंगे। कार्यालय के उद्घाटन से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा की " पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, क्योंकि मैं अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं।' बता दें की कैप्टन पहले ही भाजपा संग चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है।