भाजपा ने गुजरात में जारी किया घोषणा पत्र, 20 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने आज शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें गुजरात के युवाओं के लिए अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां, छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया है।गुजरात में पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को होना है। 89 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।
घोषणा पत्र के वादे -
- युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार विकसित किए जाएंगे।
- 10 हजार करोड़ रुपये किसानों के मार्केटिंग के लिए खर्च करेंगे।
- 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करके सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
- 500 करोड़ रुयये खर्च करके गौशालाओं को मजबूत बनाएंगे।
- एक हजार अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सालय की शुरुआत करेंगे।
- साउथ गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क तैयार करेंगे।
- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तैयार करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- देश का पहला ब्लू इकनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होगा।
- मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे भी मजबूत किए जाएंगे।
- पूरे गुजरात को 04 और 06 लेन सड़क से जोड़ेंगे। फ्लाईओर बनाए जाएंगे।
- गुजरात ओलंपिक मिशन के तहत वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसेलिटी सेंटर बनाए जाएंगे।
- छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।