Vaibhav Suryavanshi: छोटे उस्ताद ने IPL 2025 ऑक्शन में रचा इतिहास, उम्र के सवाल पर पिता ने दिया मुंह तोड़ जवाब
इस बार 2025 आईपीएल ऑक्शन बेहद ही चौंकाने वाला रहा जिसमें एक कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को करोड़ों की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट जगत में इस बार 2025 आईपीएल ऑक्शन बेहद ही चौंकाने वाला रहा, जहां पर कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए तो वहीं पर एक कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को करोड़ों की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को चुनने पर कई सवाल उनकी उम्र को लेकर खड़े हुए। इन टिप्पणियों को लेकर पिता ने सभी का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बिहार के ये खिलाड़ी है महज 13 साल के
बताते चलें कि, आईपीएल ऑक्शन में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 13 साल बताई जा रही है। जेद्दा में आयोजित IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। यहां पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर मिल रही आलोचना पर पिता ने कहा कि, वैभव का बोन टेस्ट हो चुका है और वह फिर से एज टेस्ट कराने से डरते नहीं हैं। वैभव 13 साल और 8 महीने की उम्र के है।
मेरा बेटा नहीं पूरे बिहार का है बेटा
क्रिकेटर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि, अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है। मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में, उसने अंडर-16 जिला ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था। उन्होंने साथ ही कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं और वह फिर से एज टेस्ट करवा सकता है। बता दें कि, हाल ही में अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने पहले रेड बॉल मैच में महज 58 गेंदों पर शतक लगाया है।
आईपीएल में सबसे कम उम्र के बने खिलाड़ी
बताते चलें कि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला था।इस बीच 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरे वैभव की कीमत बढ़ती गई और अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।