MP IAS Transfer : 10 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली किस विभाग की जिम्मेदारी

MP IAS Transfer : मध्यप्रदेश शासन द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया है।

Update: 2024-08-02 13:24 GMT

MP IAS Transfer : भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त बना दिया गया है। वहीं 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त के स्थान पर परिवहन और गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बना दिया गया है।

1992 बैच के आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्थान पर लोकनिर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बना दिया गया है।

1993 बैच के आईएएस संजय दुबे को गृह विभाग के प्रमुख सचिव के स्थान पर विज्ञानं और प्रोद्यौगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है।

1993 बैच के आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी, आयुष विभाग प्रमुख सचिव के स्थान पर नई दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन का विशेष कर्तव्य अधिकारी बना दिया गया है।

1994 बैच की दीपाली रस्तोगी को सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव के स्थान पर पंचायत और ग्रामीण विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है।

1996 बैच के आईएएस डीपी आहुजा को लोकनिर्माण विभाग से हटाकर अन्य अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं।

2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल को चिकित्सा विभाग के स्थान पर राजस्व विभाग का प्रभार दिया गया है।

2000 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप यादव को विमानन विभाग से हटाकर कई अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2006 बैच के आईएएस अधिकारी सुदामा खाड़े को जनसम्पर्क आयुक्त के साथ - साथ सचिव जनसम्पर्क की भी जिम्मेदारी मिली है।

देखिये सूची :

Tags:    

Similar News