ओडिशा रेल हादसा : दुर्घटना की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची CBI, दर्ज की पहली FIR

भीषण हादसे में 278 लोगों की जान चली गई थी;

Update: 2023-06-06 11:38 GMT

बालासोर/वेबडेस्क। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। रेल दुर्घटना की जांच के लिए सीबीआई अधिकारी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। सीबीआई ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज कर ली है।

सीबीआई ने आईपीसी की धारा 337, 338, 304 A, 34, 153, 154, 175 रेलवे एक्ट सेक्शन में दर्ज की है। दरअसल, ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार यानी दो जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस भीषण हादसे में 278 लोगों की जान चली गई थी और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News