Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दबे, कई लोगों की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भीषण हादसा हो गया है l;
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हो गया है l जहां कुसुम प्लांट में चिमनी गिर गई है l उसे हादसे में चिमनी के नीचे 30 लोगों के दबे होने की ख़बर अभी तक सामने आई है l वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 9 लोगों के मौत की ख़बर सामने आ रही है l प्लांट में चिमनी गिरने के तुरंत बाद राहत बचाव का काम शुरु हो गया है l पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं l दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम ज़ारी है l
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा कुसुम प्लांट में हुआ है l अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट में रखा भंडारण टैंक अचानक से गिर गया l जिसके नीचे 30 मजदूर गिर गए l हादसे के तुरंत बाद लोगों में दहशत फैल गई l सारे कर्मचारी इधर उधर भागने लगे l जिसके बाद तुरंत पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई l सूचना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और दो लोगों को चिमनी के नीचे से निकलकर अस्पताल ले गई l अभी फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है l
लेटेस्ट जानकारी के लिए बता दे कि मलबे को हटाने के लिए क्रेन और JCB मंगा ली गई है l इसके अलावा घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी खड़ी हुई है l भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है l इस घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है l जिन्हें पुलिस अपनी तरह से समझा रही है l