Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में होगा प्रवेश, संक्रांति पर इन राशियों को मिलेगा लाभ

भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. ये हिंदुओं का प्रमुख और नए साल का पहला त्योहार है।;

Update: 2025-01-09 13:36 GMT

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति जहां पर आने वाले साल 14 जनवरी को मनाई जाने वाली है। इस तिथि खास संयोग लेकर आ रही है जिसका प्रभाव राशि के जातकों पर देखने को मिलता है। भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. ये हिंदुओं का प्रमुख और नए साल का पहला त्योहार है।

मकर संक्रांति पर बन रहे योग

आपको बताते चलें कि, मकर संक्रांति पर ग्रहों की स्थिति में बदलाव देखने के मिलता हैं। मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान-दान की मान्यता है। इसके अलावा बताया गया कि, इस साल मकर संक्रांति पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. मकर संक्रांति के दिन पुष्य नक्षत्र के साथ विष्कुंभ नक्षत्र, बालव और कौवल जैसे योग बन रहे हैं। माना जा रहा है कि, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश और इन योगों के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है।

जानिए किन राशियों के खुलेंगे भाग्य

आपको बताते चलें कि, मकर संक्रांति पर कई राज्यों के शुभ प्रभाव देखने के लिए मिलता रहता हैं...

तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य मकर राशि में प्रवेश के बाद इस राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे। इसके प्रभाव से तुला राशि के जातकों की सुख सुविधाएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा घर में खुशियों का आगमन हो सकता है वहीं पर घर में शुभ और मांगलिक कार्य के योग हैं। करियर के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही कारोबार करने वाले जातक जो नीतियां बनाएंगे वो सफल हो सकती है। वहीं पर आय के नए सोर्स मिलेंगे पैसे बचाने में सफल हो सकते हैं।

कर्क राशि

आपको बताते चलें कि, राशियों में कर्क राशि का प्रभाव खास देखने को मिलता है।भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने के बाद इस राशि के 7 वें भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे है। साथ ही धन लाभ हो सकता है वहीं पर रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, पुराने मित्रों से मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. कारोबार में खूब लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. सेहत भी अच्छी रहने वाली है।

मीन राशि

आपको बताते चलें कि, इस राशि के जातकों पर खुशी देखने के लिए मिल रही हैं। भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश के बाद इस राशि के 11 वें भाव में गोचर करेंगे. इससे मीन राशि वाले जातकों को भी बहुत फायदा होगा. करियर के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. आय में बढ़ोत्तरी होगी. जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News