देश में तेजी से घट रहा संक्रमण, 18 राज्यों में 50 हजार से कम मरीज : स्वास्थ्य मंत्रालय
नईदिल्ली। देश के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 26 राज्यों और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर में गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण के फैलने की गति में थोड़ी कमी आई है। एक लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले अब आठ राज्यों में हैं जो पहले 11 राज्यों में हुआ करते थे। उसी तरह एक लाख से 50 हजार एक्टिव मामले वाले 10 राज्य हैं जिसमें गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल है। वहीं 50 हजार से कम एक्टिव मामले वाले 18 राज्य हैं।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम आदि कुछ राज्य हैं जहां मामले अब भी बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर जोर दिया है। इस बारे में प्रधानमंत्री ने सभी जिलों के जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए हैं।