Kanpur News: कोरोना से बंद मदरसे के कमरे में मिला बच्चे का कंकाल, ब्लैक बोर्ड पर लिखी तारीख बनी पहेली
Kanpur News: कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है l जहां कोरोना काल से बंद मदरसे में एक बच्चे का कंकाल मिला है l;
Kanpur News: कानपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां जाजमऊ के पोखरपुर में चार साल से बंद पड़े मदरसे से आज यानी बुधवार को एक कंकाल बरामद हुआ है l कंकाल के मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया l कंकाल मिलने की सोचना तुरंत पुलिस को दी है l जहां फॉरेंसिक टीम ने उस कंकाल को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया l जिसके बाद पुलिस और जांच टीम सबूत जुटाने में लगे है थी l
मदरसा संचालक ने क्या कहा
बता दें कि अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक वह मदरसा परवेज अख्तर नाम के शख्स का है जिन्होंने 2015 में इसकी शुरुआत की थी l जिसमें कुल मिलाकर 70 से 80 बच्चे पढ़ते थे l यह मदरसा दो मंजिल का बना हुआ है l लेकिन कोरोना के समय से ही मदरसे में पढ़ाई बंद थी l मदरसा बंद हुए करीब चार साल हो गये l और मदरसे के मालिक परवेज की मौत साल 2022 में कैंसर की वजह से हो गई थी l
इस घटना की जानकारी तब हुई जब परवेज के बेटे हमजा के ममेरे भाई ने सड़क से जाते समय मदरसे का ताला टूटा हुआ देखा l जिसके बाद वह आस पास के कुछ लोगों के साथ मदरसे के अंदर गया जहां उसे बच्चे का कंकाल दिखाई दिया l जिसके बाद फिर पुलिस को पूरी घटना को जानकारी दी गई l बता दें को पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी कैंट अजय मिश्रा भी आए हुए थे l
मदरसे का ब्लैक बोर्ड पर लिखी मिली तारीख
बता दें कि मदरसे के बाहर लोहे का चैनल है l जिसके पीछे एक क्लास है l जहां धूल मिट्टी जमी हुई थी l इसके अलावा ऊपर पहली मंजिल पर एक किचन था जिसके सामने एक छोटा सा कमरा था वहीं उस बच्चे का कंकाल भी पड़ा हुआ था l जांच में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि मदरसे के ब्लैक बोर्ड पर 20/05/2022 लिखा हुआ था जबकि वह मदरसा पिछले चार साल से बंद था l ऐसे ने पुलिस के लिए बड़ी पहेली ये बनी है कि आखिर उस तारीख को कौन पढ़ा कर गया है l
स्थानीय लोगों ने क्या कहा
इस पूरे मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मदरसा कोरोना काल से ही बंद है l और क्योंकि मदरसे के पीछे मौजूद जंगल से आए दिन जानवरों के मरे होने की बदबू आती रहती थी इसीलिए उन्होंने कंकाल के मरे होने का जरा सा भी अंदाज़ा नहीं लग पाया था l बता दें कि मदरसे के अंदर मिले कंकाल के शरीर पर हाफ पैंट जो कि आधा खुला हुआ था और ऊपर के कपड़े भी आधे खुले हुए ही पाए गए l