देश में लगातार घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में 6,990 नए मरीज

Update: 2021-11-30 06:15 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 990 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 190 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, 116 दर्ज की गई। 

पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार सुबह तक केरल में पिछले 24 घंटों में तीन हजार, 382 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 117 लोगों की मौत दर्ज की गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत रही। पिछले 57 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है।

इस समय देश में एक लाख, 543 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 18 हजार, 299 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 64 करोड़, 13 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 123 करोड़, 25 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News