कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, 24 घंटो में 2897 नए मरीज

Update: 2022-05-11 06:00 GMT
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, 24 घंटो में 2897 नए मरीज
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,897 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,986 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की मौत हो गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 66 हजार 935 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19,494 है। दैनिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.72 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़,19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News