Summer Fashion Tips: गर्मी में स्टाइल के साथ पाना चाहते हैं कंफर्टेबल लुक, तो फुटवियर चुनते हुए रखें इन बातों का ध्यान

गर्मी में समस्याओं को देखते हुए आप अगर फुटवियर चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कंफर्टेबल फील होगा।;

Update: 2025-04-09 17:19 GMT
गर्मी में स्टाइल के साथ पाना चाहते हैं कंफर्टेबल लुक, तो फुटवियर चुनते हुए रखें इन बातों का ध्यान
  • whatsapp icon

Footwear Tips: गर्मी का मौसम चल रहा है इस मौसम में आउटफिट के साथ ही फुटवियर पहनने का स्टाइल बदल जाता है। गर्मी में फ्लैट और कंफर्टेबल फुटवियर हो तो आरामदायक महसूस होता है। इस मौसम में पैरों के ज्यादा गर्म रहने और पसीना आने के कारण इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का खतरा रहता है। इन समस्याओं को देखते हुए आप अगर फुटवियर चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कंफर्टेबल फील होगा।

आपके लुक को बढ़ा देती हैं ये फुटवियर

आपको बताते चलें कि, गर्मियों में कूल लुक के लिए लोफर्स, मोजरी, एथलेटिक सैंडल, खुले जूते, फ्लैट्स ,स्नीकर्स, चप्पल और कोल्हापुरी चप्पल पहने जा सकते हैं।

फुटवियर चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें 

1- गर्मियों में आप फुटवियर चुनते समय ध्यान रखें कि, आपका फुटवियर हवा वाला हो। मतलब यह है कि, बंद जूते या चप्पलों में पसीने की स्थिति बनी रहती हैं जो बदबू का कारण बनती हैं।इन्फेक्शन और स्किन एलर्जी से बचने के लिए फुटवियर सही चुनें।

2- अगर आप अच्छे आउटफिट के साथ बेहतर फुटवियर की तलाश कर रहे हैं तो आपको डिजाइनर फुटवियर देखना चाहिए। गर्मियों में अक्सर सिंपल डिजाइन की फुटवियर आरामदायक और अच्छे लगते हैं।सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन वाले फुटवियर आसानी से किसी भी कपड़े के साथ पहने जा सकते हैं और गर्मी में आपकी स्टाइल को भी बढ़ा सकते हैं।

3- फुटवियर चुनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, जो भी जूते या चप्पल चुनें उनमें ग्रिप हो। फुटवियर लेते समय उस पहन कर चलकर कंफर्टेबल के साथ उनकी ग्रिप पर भी ध्यान दें। चलने में दिक्कत हो तो ना लें।

4- गर्मियों में फुटवियर का चुनाव करते हुए आप इस बात का ध्यान रख सकते हैं कि, सही फिट और आकार का हो। पैरों को पूरा आराम देने के लिए थोड़ी जगह होनी चाहिए ताकि पैरों को सूजन या जकड़न का सामना न करना पड़े। यहां पर कंफर्टेबल फुटवियर चुनना चाहिए।

5- कई बार चप्पलों का मैटेरियल्स सही नहीं होता है जो परेशानी देता हैं। ऐसे फुटवियर चुनें जो जल्दी खराब न हों और लंबे समय तक चल सकें. रबर, फ्लेक्सिबल मटेरियल्स और हाई क्वालिटी वाले फुटवियर चुनें।


Tags:    

Similar News