CPI सरकार फेल : केरल ने बढ़ाई देश की चिंता, कोरोना के 1 लाख से अधिक एक्टिव केस
भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी
नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर एक बार फिर तेज होने लगी है। केरल और महाराष्ट्र ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा की देश हालात सुधरे है लेकिन अभी दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई है।
उन्होंने कहा की केरल अकेला ऐसा राज्य है जहां एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 69 प्रतिशत मामले अकेले केरल से रिपोर्ट हो रहे हैं।उन्होंने बताया की वर्तमान में चार राज्य ऐसे है जहां कोरोना के 10 हजार से लेकर एक लाख के बीच सक्रिय मामले हैं। जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।अन्य राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस है।
100 से कम मरीज -
देश के 42 जिले में अभी भी रोजाना 100 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश के 38 जिले ऐसे हैं जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत है। 39 जिलों में 5-10 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है।