CJI DY Chandrachud: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दो क्रिकेटरों को बताया अपना फेवरेट, जानें उनके नाम
CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपना फेवरेट खेल क्रिकेट को बताया है।
CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ खेल को लेकर बताते हैं कि उनका फेवरेट खेल क्रिकेट हैं। बता दें कि भारत ने क्रिकेट के क्षेत्र में कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं। 1983 विश्व कप टीम के कप्तान रहे कपिल देव, दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने इस खेल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज के क्रिकेटरों को लेकर डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने दो फेवरेट क्रिकेटरों का नाम बताया है। डीवाई चंद्रचूड़ ने आज यानी रविवार एनडीटीवी के संविधान ऐट 75 कार्यक्रम में खुलासा किया है।
क्रिकेट को लेकर क्या कहा
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है। इस समय उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन मैच का अपडेट वो हमेशा रखते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने का भी समय नहीं मिलता। लेकिन मैं हर रात पांच-सात मिनट (मैच के) हाइलाइट्स देखता हूं ताकि जान सकूं कि विराट कोहली ने कैसा खेला, रविचंद्रन अश्विन ने कैसी गेंदबाजी की या जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की या नहीं।"
बुमराह और विराट कोहली मौजूदा फेवरेट हैं
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "फिलहाल मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली हैं. पूर्व क्रिकेटरों में मैं राहुल द्रविड़ का प्रशंसक हूं- हमेशा स्थिर, हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहने वाला।" आपको बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश थे। लेकिन कार्यकाल पूरा करने के बाद वो 10 नवंबर को रिटायर हो गए थे। उनकी जगह अब संजीव खन्ना नए चीफ जस्टिस है।