आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार और शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी पर ईडी का छापा
नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के परिजनों और शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों मामले अलग है, इनमें से एक कार्रवाई महाराष्ट्र में शिवसेना नेता की पत्नी पर हुई है और दूसरी कार्रवाई दिल्ली में आप नेता सत्येंद्र जैन के रिश्तेदारों पर हुई है।
पहले मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए कुल 11 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की है। जिसमें 2 करोड़ की प्रोपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। अन्य 9 करोड़ की संपत्ति संजय राउत के करीबी रहे प्रवीण राउत की है।
दूसरे मामले में ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के संबंधी सुशीला जैन पत्नी अजीत प्रसाद जैन, स्वाति जैन पत्नी वैभव जैन, इंदु जैन पत्नी की 4 .81 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने ये दोनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की है।