पद्म विभूषण' से सम्मानित मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन, दुखद खबर
मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का लंबी बीमारी के चलते आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली।;
Yamini Krishnamurthy Passes Away: भरतनाट्यम की दुनिया से जुड़ी मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का लंबी बीमारी के चलते आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी उनके मैनेजर और सचिव गणेश ने शेयर की है। अपनी विधा से मशहूर साथ ही यामिनी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी है।
उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थी कलाकार
आपको बताते चलें कि, यामिनी कृष्णमूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उनका इलाज डॉ. सुनील मोदी की अध्यक्षता वाली एक टीम की देखरेख में हो रहा था लेकिन इलाज में आराम नहीं मिलने के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ले ली।वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीनों से गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में थीं'।
यामिनी स्कूल ऑफ डांस' है उनकी संस्था
बताते चलें कि, यामिनी कृष्णमूर्ति ने दिल्ली में डांस एकेडमी 'यामिनी स्कूल ऑफ डांस' खोला था। वे इसके अंतर्गत लोगों को भरतनाट्यम की ट्रेनिंग देती थीं। यामिनी का जन्म 20 दिसंबर 1940 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ली में हुआ था. जबकि यामिनी तमिलनाडु के चिदम्बरम में पली-बढ़ी थी।यामिनी कृष्णमूर्ति का पार्थिव शरीर अब उनके संस्थान 'यामिनी स्कूल ऑफ डांस' में दर्शन के लिए रखा जाएगा, यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.।
उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थी कलाकार
आपको बताते चलें कि, यामिनी कृष्णमूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उनका इलाज डॉ. सुनील मोदी की अध्यक्षता वाली एक टीम की देखरेख में हो रहा था लेकिन इलाज में आराम नहीं मिलने के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ले ली।वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीनों से गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में थीं'।
यामिनी स्कूल ऑफ डांस' है उनकी संस्था
बताते चलें कि, यामिनी कृष्णमूर्ति ने दिल्ली में डांस एकेडमी 'यामिनी स्कूल ऑफ डांस' खोला था। वे इसके अंतर्गत लोगों को भरतनाट्यम की ट्रेनिंग देती थीं। यामिनी का जन्म 20 दिसंबर 1940 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ली में हुआ था. जबकि यामिनी तमिलनाडु के चिदम्बरम में पली-बढ़ी थी।यामिनी कृष्णमूर्ति का पार्थिव शरीर अब उनके संस्थान 'यामिनी स्कूल ऑफ डांस' में दर्शन के लिए रखा जाएगा, यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.।
मिल चुके हैं ये सम्मान
भरतनाट्यम में नाम कमाने के अलावा उनके बेहतरीन योगदान के लिए देश के तीन सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 1968 में पद्मश्री (देश का चौथा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान), 2001 में पद्म भूषण (देश का तीसरा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान) और साल 2016 में 'पद्म विभूषण' मिल चुका हैभरतनाट्यम में नाम कमाने के अलावा उनके बेहतरीन योगदान के लिए देश के तीन सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 1968 में पद्मश्री (देश का चौथा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान), 2001 में पद्म भूषण (देश का तीसरा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान) और साल 2016 में 'पद्म चुका है।