Stock Market Updates: ग्रीन सिग्नल में शेयर बाजार, जानिए निफ्टी और सेंसेक्स के हाल...
Stock Market Updates 15 January 2025: आज सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर ग्रीन सिग्नल में तो खुले लेकिन समय के साथ नीचे गिरने लगे। ऐसे में स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों के लिए आज के दिन थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 272.03 अंक यानी 0.36 फीसदी तेजी के साथ करीब 76,771.66 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 71.70 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटने के बाद करीब 23,247.75 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार खुलने के बाद से अब बाद स्टॉक मार्केट ग्रीन सिग्नल में ही कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 218.13 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर करीब 76,717.76 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 39.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ करीब 23,215.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 17 में तेजी तो 12 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी तो 21 में गिरावट चल रही है। खबर लिखे जाने तक IRFC, भेल, अडानीग्रीन और NTPC जैसे शेयर तेजी में चल रहे हैं।
बीते दिन थी बाजार में थी
इसके पहले बीते दिन 14 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी दिखी थी। सेंसेक्स 169 अंक की बढ़त के बाद 76,499 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 90 अंक की तेजी रही जो कि 23,176 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 04 में तेजी तो 26 में गिरावट थी।