Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए जरूर ट्राई करें ये कॉफी मास्क, मिलेंगे ग़ज़ब के फ़ायदे
Skin Care: अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ये कॉफी मास्क जरूर ट्राई करे l;
Skin Care: आज कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर आप अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे तो ये काफी चिंता की बात है l क्योंकि ऐसे में आपकी हेल्थ और आपकी स्किन पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है l अगर आप अपने खाने पीने का ध्यान नहीं देंगे तो आपकी स्किन एकदम बेजान और रूखी सी हो जाएगी l इसीलिए स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है l इससे आपकी स्किन लंबे वक़्त तक मुलायम और चमकदार बनी रहती है l स्किन केयर करने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं है l इसके लिए आप घर में पड़ी कुछ चीजों से भी अपना स्किन केयर कर सकते हैं l
स्किन केयर में कॉफी आपकी बहुत मदद करेगा l क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट्स और जरूरी मिनरल्स भर भर पाए जाते हैं l आप अपनी स्किन पर कॉफी का इस्तेमाल करके अपनी बेजान स्किन को काफी बेहतर बना सकते हैं l जानिये इसका कैसे करें इस्तेमाल l
कॉफी और शहद का बनाए मास्क
आप अपनी स्किन के हिसाब से थोड़ी सी कॉफी और शहद लेकर उसका एक गाढ़ा पेस्ट बना सकते हैं l जिसे आप अपनी स्किन पर अच्छे से लगाकर कुछ देर तक मसाज कर सकते है l उसके बाद 15 से 20 मिनट बाद इसे अच्छे से धो लीजिए l इससे आपकी त्वचा चिकनी और सॉफ्ट हो जाएगी l
नारियल तेल और कॉफी का मास्क
नारियल तेल में आप कॉफी मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना लीजिए l इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा दीजिए l बाद के 15 से 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से अच्छे से धुल लीजिए l यह भी आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगी l
कॉफी, दही और हल्दी का बनाए मास्क
चेहरे के लिए एक और बढ़िया पेस्ट है जिसमें आप थोड़ी सी कॉफी, हल्दी और दही का एक बेहतरीन पेस्ट बना सकते हैं l अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दीजिए l जिसके बाद इसे गुनगुने पानी से धुल लीजिए l यह पेस्ट चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है l इससे चेहरे के काले धब्बे दूर हो जाते हैं l