First Pod Hotel: अब आप आराम से कर पाएंगे अपनी ट्रेन का इंतजार, दिल्ली में खुला पहला पॉड होटल
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल खोले है। इन होटल में बैठकर आप आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर पाएंगे।;

Delhi Pod Hotel: दिल्ली मेट्रो में हर दिन कई यात्री सफर करते हैं सफर के दौरान ट्रेन लेट होने की वजह से घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। इस परेशानी का हल करते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है जहां पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल खोले है। इन होटल में बैठकर आप आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर पाएंगे। इसकी कीमत भी काफी कम बताई जा रही हैं।
समझें क्या होते हैं पॉड होटल
यहां पर पॉड होटल की बात करें तो, इसमें एक तरह से छोटे-छोटे कमरे होते हैं, जिसे आमतौर पर एक व्यक्ति के रहने के लिए डिजाइन किया जाता है. ये कमरे सीमित जगह में होते हैं. यह सिर्फ सोने और आराम करने के लिए बनाए जाते हैं. एक बिस्तर और छोटी अलमारी जैसी चीजें उपलब्ध होती हैं. यह उन लोगों के लिए सही रहता है जो कम बजट में यात्रा कर रहे होते हैं।
कैसा है दिल्ली मेट्रो का यह होटल
यहां पर दिल्ली मेट्रो के इस पॉड होटल की बात करें तो , यह केवल दिल्ली ही नहीं भारत का पहला पॉड होटल है। इसे नई दिल्ली रेलवे मेट्रो स्टेशन के ठीक ऊपर पहली मंजिल पर बने इस पॉड होटल को काफी लग्जरी तरह से बनाया गया है। एक कमरे के अंदर 6 से लेकर 12 डॉरमेट्री बेड बने हैं, जिनके ऊपर आरामदायक मोटे गद्दे लगे हैं. इसके अलावा साफ चादर, कंबल और तकिए दिए जाएंगे. इसके साथ ही प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए सभी बेड के बाहर सुंदर पर्दे भी लगाए गए हैं. कमरे में लाइट और पंखे के साथ एसी की सुविधा भी दी गई है। इसमें आपको समय बिताने के लिए इंटरनेट और वाईफाई दिया गया हैं।
कितना है इसका किराया
दिल्ली मेट्रो के इस खास तरह के पॉड होटल की बात करें तो, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री बनाया गया है. साथ ही साफ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। इस पॉड होटल की कीमत की बात कर लेते हैं जिसके मुताबिक, 400 रुपये में छह घंटे और 600 रुपये में दिन भर के लिए यात्री पॉड होटल में ठहर सकते हैं. इस सुविधा से देशभर से दिल्ली आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा, खासकर जो लोग यहां किसी काम के लिए आते हैं और उन्हें कुछ ही देर में दोबारा वापिस जाना पड़ता है।