संसद में कांग्रेस सांसद पर भड़के गृहमंत्री शाह, कहा - मुझे दिखाओ अपना मोबाइल

कांग्रेस सांसद के पेगासस का जिक्र करने पर गृहमंत्री ने जताई आपत्ति;

Update: 2022-12-21 09:31 GMT

नईदिल्ली। संसद में कई महीनों से शांत पड़ा पेगासस मालवेयर का मुद्दा आज एक बार फिर उठ खड़ा हुआ।कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सरकार ने हमारे और कई पत्रकारों के मोबाइल फोन्स में पेगासस डाला है।  जिस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सदन में गंभीरता से बहस के लिए आधारहीन बातें नहीं करनी चाहिए और स्वच्छंद आरोप नहीं लगाने चाहिए।

लोकसभा में नियम 193 के तहत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विषय पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इसके नियंत्रण के लिए सीमा सुरक्षा को कैसे मजबूत किया जा रहा है? इसी दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पेगासस के माध्यम से पत्रकार और नेताओं की जासूसी कर रही है, लेकिन ड्रग माफिया पर नियंत्रण के लिए कितना प्रयास कर रही है? यह बताए।

गृहमंत्री ने उनकी बात पर आपत्ति जताई और कहा कि सदन में गंभीरता से बहस होनी चाहिए। स्वच्छंद आरोप नहीं लगाने चाहिए। हर सदस्य को केवल वही बातें रखनी चाहिए जो सदन की गरिमा के अनुरूप हो। आगे उन्होंने  दो टूक कहा कि अगर ऐसा है तो आप सबूत दें और अपना मोबाइल दिखाएं। ये सदन ऐसे निराधार आरोपों के लिए नहीं है।  उन्होंने कहा की या तो आप साबित करें अपनी बात या यह बात सदन की कार्रवाई से हटाई जानी चाहिए।  मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सदस्यों को तथ्यों और प्रमाणों के साथ बात रखनी चाहिए, इससे उनकी स्वयं की मान्यता बढ़ती है। 

Tags:    

Similar News